गर्मियों में अट्रैक्टिव लुक देते हैं ये चप्पल, इन कपड़ों के साथ करें मैच
भारतीय हस्तशिल्प की दुनिया में कोल्हापुरी चप्पल का नाम सम्मान और गौरव से लिया जाता है। यह सिर्फ एक चप्पल नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की एक सांस्कृतिक पहचान है। कोल्हापुरी चप्पलों के साथ आप कैसे करें स्टाइलिंग, बता रही हैं स्वाति शर्मा।

महाराष्ट्र की मिट्टी और हाथों की कलाकारी से गुंथी कोल्हापुरी चप्पलें, न सिर्फ एक राज्य की पहचान भर है, बल्कि इन्हें देश-विदेश में भी पसंद किया जाता है। कोल्हापुरी चप्पलों की शुरुआत 12वीं सदी के आसपास मानी जाती है, जब मराठा योद्धाओं और किसानों के लिए टिकाऊ, मजबूत और गर्मी से राहत देने वाली चप्पलों की जरूरत थी। उस वक्त लेदर क्राफ्ट में पारंगत कोल्हापुर के दस्तकारों ने इसे संवारना शुरू किया। इसकी खास बात यह है कि यह चप्पल शुद्ध चमड़े से बनाई जाती थी और इसमें कोई कील या धातु का इस्तेमाल नहीं होता था। समय के साथ-साथ इस चप्पल ने भारत के कोने-कोने में पहचान बनाई। वेजिटेबल टैनिंग तकनीक से तैयार यह चप्पल न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक होती है। भारतीय परंपरा के साथ इसमें नएपन का तड़का हमेशा ही महसूस हुआ है।
फैशन में आगे
एक दौर था जब कोल्हापुरी चप्पलें सिर्फ ग्रामीण या पारंपरिक परिधानों के साथ ही पहनी जाती थीं। लेकिन अब ये शहरी युवतियों और महिलाओं के लिए भी फैशन स्टेटमेंट बन चुकी हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इसे अपने ट्रैवल या देसी लुक में शामिल किया है। महिलाएं आज इसे अपने ऑफिस लुक, कॉलेज वियर और यहां तक कि पार्टी आउटफिट्स के साथ भी पहन रही हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह हर आउटफिट के साथ मेल खा जाती है।
गर्मियों में फुटवियर स्टाइलिंग में कोल्हापुरी का जोड़ नहीं है क्योंकि ये हवादार होती हैं। कोल्हापुरी चप्पलों में स्टाइलिंग के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। आपको जरूरत है तो बस एक ऐसी जोड़ी की जो आपके ज्यादातर लुक में काम आ जाए। कैसे करें कोल्हापुरी चप्पलों की स्टाइलिंग, आइए जानें:
कुर्ता-पलाजो या सलवार सूट के साथ
पारंपरिक सूट के साथ कोल्हापुरी चप्पलों की जुगलबंदी बहुत पुरानी है। अगर आपका कुर्ता साधारण दिखने वाला है, तो आप मिरर वर्क या बीडेड डिजाइन वाली कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं। यह लुक ऑफिस, कॉलेज या पूजा जैसी जगहों के लिए बेहतरीन है और आपके पूरे लुक को भी निखारेगा।
साड़ी के साथ
वैसे तो साड़ी का अच्छा लुक हील वाले फुटवियर पर आता है। लेकिन अगर आपका कद अच्छा है या आप फ्लैट पहनना ही पसंद करती हैं तो कोल्हापुरी चप्पल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। कांजीवरम, बनारसी, सिल्क, कॉटन या लाइट शिफॉन जैसी साड़ियों के साथ आकर्षक रंग वाली एक जोड़ी कोल्हापुरी चप्पल आपकी एकदम परफेक्ट साथी साबित होगी।
जींस और कुर्ता के साथ
अगर आप कैजुअल वियर में देसी टच चाहती हैं तो जींस के साथ लॉन्ग कुर्ता और कोल्हापुरी चप्पल पहनें। यह लुक बहुत सहज, आरामदायक और फिर भी स्टाइलिश लगता है।
इंडो-वेस्टर्न कपड़ों के साथ
शरारा, गरारा या धोती पैंट जैसे इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी ये कोल्हापुरी चप्पलें बहुत जंचती हैं स्टेटमेंट ईयररिंग और मिरर वर्क की चप्पलें आपका पूरा लुक निखार सकती हैं।
ड्रेस और मैक्सी गाउन के साथ
गर्मियों में कॉटन या लिनन के ड्रेस के साथ हल्की और खुले डिजाइन की कोल्हापुरी चप्पल पहनना एक ट्रेंडी लुक देता है। यह लुक आसपास घूमने के लिए सबसे अच्छा है।
(इमेज काउंसलर सौम्या चतुर्वेदी से बातचीत पर आधारित)
परंपरा में नयापन
हाल के वर्षों में कोल्हापुरी चप्पलों में काफी बदलाव भी देखने को मिले हैं। अब इनमें पैडेड सोल मिलता है, खासतौर पर कुछ ब्रांड वाली चप्पलों में ताकि इनमें आराम की कमी न महसूस होने पाए। साथ ही पहले साधारण दिखने वाली कोल्हापुरी अब डिजाइनर वियर में शामिल हो चुकी हैं। इनमें थ्रेड वर्क देखने को मिलता है, जो आपके आउटफिट की कढ़ाई के साथ बेहतरीन तालमेल बिठाता है। कोल्हापुरी चप्पलें ज्यादातर फ्लैट देखी जाते हैं, लेकिन अब बाजार में हील्स वाली कोल्हापुरी भी नजर आने लगी हैं। हालांकि इनका तरीका असल कोल्हापुरी की बनावट और कारीगरी से अलग है, फिर भी ये उसी परंपरा की झलक देती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।