Deal for 40 lakhs was to be sold for 25 crores 2 kg of cobra venom recovered from Araria 6 smugglers arrested 40 लाख में डील, 25 करोड़ में होनी थी बिक्री; अररिया से कोबरा का 2 किलो विष बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDeal for 40 lakhs was to be sold for 25 crores 2 kg of cobra venom recovered from Araria 6 smugglers arrested

40 लाख में डील, 25 करोड़ में होनी थी बिक्री; अररिया से कोबरा का 2 किलो विष बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी कोबरा का जहर नेपाल व बंगाल से लाते थे। फारबिसगंज में किसी से 40 लाख रुपये में डील हुई थी। इसके बाद यह विष आगे 25 करोड़ में बिकने वाला था। जब्त किया गया जहर 2.157 किलो है, जो मेड इन फ्रांस लिखे जारों में रखा गया था।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, रानीगंज (अररिया)Fri, 9 May 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
40 लाख में डील, 25 करोड़ में होनी थी बिक्री; अररिया से कोबरा का 2 किलो विष बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

अररिया व पटना के वन विभाग के अधिकारियों व बिहार पुलिस ने बुधवार शाम फारबिसगंज के सुभाष चौक से कोबरा सांप के विष के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2.157 किलो विष दो जार में बरामद किया गया। इन जारों पर मेड इन फ्रांस लिखा है। पुलिस के अनुसार बरामद कोबरा विष की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो से ढाई करोड़ रुपए हो सकती है। गिरफ्तार तस्करों में ताराबाड़ी के दीपक कुमार झा, फारबिसगंज के नीरज कुमार और आनंद कुमार झा, पटेगना पलासी के विवेक कुमार, नेपाल के मोरंग निवासी शिव शंकर पासवान और बथनाहा के बादल राय शामिल हैं।

रानीगंज थाने में पूछताछ के बाद आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फारबिसगंज में कुछ लोग कोबरा के विष की खरीद-फरोख्त की कोशिश में लगे हैं। इसके बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।

ये भी पढ़ें:नीतीश ने औरतों के लिए की थी शराबबंदी, माफियाओं ने उनको ही शराब तस्कर बना लिया

एक वन्य कर्मी के अनुसार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे कोबरा विष नेपाल व बंगाल से लाते थे। फारबिसगंज में किसी से 40 लाख रुपये में डील हुई थी। इसके बाद यह विष आगे 25 करोड़ में बिकने वाली थी। वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि पकड़े गए तस्करों को न्यायालय को सुपुर्द किया गया है।