Amidst India Pakistan tension, IndiGo canceled flights to 10 cities till 10 May, which cities are included in list भारत-पाक टेंशन के बीच इंडिगो ने 10 शहरों के लिए कैंसल कीं फ्लाइट्स, कौन-कौन से शहर शामिल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAmidst India Pakistan tension, IndiGo canceled flights to 10 cities till 10 May, which cities are included in list

भारत-पाक टेंशन के बीच इंडिगो ने 10 शहरों के लिए कैंसल कीं फ्लाइट्स, कौन-कौन से शहर शामिल

भारत-पाक के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने उत्तर और पश्चिम भारत के 10 शहरों की फ्लाइट्स 10 मई तक रद्द कर दिए हैं। इंडिगो ने एक बयान जारी कर इसकी सूचना दी है और कहा है कि कंपनी हालात पर नजर बनाए हुए है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक टेंशन के बीच इंडिगो ने 10 शहरों के लिए कैंसल कीं फ्लाइट्स, कौन-कौन से शहर शामिल

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तेजी से बिगड़ रहे रिश्ते और बढ़ते सैन्य तनाव के कारण एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने शनिवार यानी 10 मई तक 10 शहरों के लिए उड़नें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने एक ट्रेवल एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के कारण 10 मई तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के दस शहरों के लिए उड़ान संचालन रद्द किया जाता है। एडवायजरी में कहा गया है कि ये उड़ानें शनिवार रात 11.59 बजे तक रद्द रहेंगी।

इंडिगो ने जिन शहरों के लिए उड़ानें रद्द की हैं, उनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट शामिल है। यहां से सभी तरह की आने-जाने वाली फ्लाइट्स इस आदेश से प्रभावित रहेंगी। इंडिगो ने एक बयान में कहा, "हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय में हैं।" एयरलाइन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे उड़ान की स्थिति में किसी भी आगे के घटनाक्रम या बदलाव के लिए आधिकारिक चैनलों के माध्यम से ही अपडेट लें।

उड़ानें रद्द करने का वक्त अहम

उत्तर और पश्चिमी भारत में स्थित इन शहरों से उड़ानें रद्द करने का फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती इलाकों के शहरों खासकर एयरबेस वाले ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की नाकाम कोशिश की गई। गुरुवार की देर शाम पाकिस्तानी सेना ने इन शहरों पर करीब पौने घंटे तक ड्रोन और मिसाइलों की बारिश की, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से नाकाम कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान के चार फाइटर जेट भी नष्ट कर दिए गए। इनमें दो चीन निर्मित है।

ये भी पढ़ें:फ्लाइट से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें यात्री, एयरलाइन कंपनियों की एडवायजरी
ये भी पढ़ें:टेरिटोरियल आर्मी की 14 बटालियन एक्टिव, सेना प्रमुख को मिली खास पावर
ये भी पढ़ें:हमारा PM बुजदिल, मोदी का नाम लेने में भी डर; पाक MP ने अपनी सरकार को बताया गीदड़

28 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद

पाकिस्तानी हमलों के मद्देनजर ऐहतियातन इन क्षेत्रों में हवाई उड़ान पर प्रतिबंध लगाया गया है और हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। सरकार द्वारा जारी नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार, पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति में सुधार के कारण पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा के पास स्थित कम से कम 28 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एक अन्य एडवायजरी में कल एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को प्रस्थान समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी थी। ताकि सघन सुरक्षा जांच पूरी हो सके।