पाकिस्तान से युद्ध के लिए तैयार हो गया हिसार एयरपोर्ट, विमान सेवाएं रद्द
पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए हिसार एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और इसकी कमान सेना ने संभाल ली है। अयोध्या की फ्लाइट भी कैंसल कर दी गई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट की कमान आज भारतीय सेना ने संभाल ली है। इस एयरपोर्ट को संवेदनशील स्थलों की सूची में शामिल किया गया है। अयोध्या वाया दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का संचालन रद्द कर दिया गया है। हिसार एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने तीन दिन तक अभ्यास किया था। आपात स्थिति में भारतीय सेना इस एयरपोर्ट का उपयोग करेगी। 14 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। यह केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत विकसित किया है।
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अंबाला कैंट स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। स्टेशन में बनी पार्किंग से लेकर हर कोने को खंगाला गया और वाहनों की भी चेकिंग की गई। रेलवे पुलिस का यह अभियान रात भर से स्टेशन पर जारी है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम है, क्योंकि यहां से कई राज्यों के लिए ट्रेनें निकलती है व काफी भीड़-भाड़ इस स्टेशन पर रहती है।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने की परीक्षाएं स्थगित
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और क्षेत्र में उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया है। यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया कि प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल वही रहेगा और वे पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की जाएंगी। स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएंगी। (रिपोर्ट- मोनी देवी)