खोखली राजनीति से गुमराह कर रहे कुछ लोग : राजीव
Mau News - घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कुछ लोग खोखली राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री जुएल ओरम को पत्र लिखकर भर/राजभर समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की...

मऊ। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कुछ लोग भर/राजभरों खोखली राजनीति करने में जुटे हुए हैं। जबकि वे सभी वर्ग के हितों की लड़ाई और हक दिलाने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने बताया कि उनके द्वारा भर/राजभर के बाबत केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओरम को पत्र लिखकर भर/राजभर समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग करते हुए पूरी जानकारी मांगी गई थी। उनके पत्र के जवाब में केंद्रीय मंत्री जुएल ओरम ने बताया कि भर/राजभर समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने का कोई भी प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास अभी लंबित नहीं है।
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने घोसी सांसद राजीव राय को अवगत कराते हुए बताया है कि उनकी पत्र की कापी उचित कार्रवाई के लिए उ.प्र. सरकार को भेज दी गई है। अनुमोदित तौर तरीकों के अनुसार उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की सूची में भर/राजभर समुदाय को शामिल करने के सम्बंध में जनजातीय कार्य मंत्रालय में कोई प्रस्ताव अभी लंबित नहीं है। राज्य सरकार की सिफारिश के उपरांत आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।