Police Arrest Two Suspects for Cash and Bike Theft from Ice Cream Vendor आइसक्रीम विक्रेता से लूटे रुपए और बाइक बरामद , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Arrest Two Suspects for Cash and Bike Theft from Ice Cream Vendor

आइसक्रीम विक्रेता से लूटे रुपए और बाइक बरामद

Bijnor News - पुलिस ने आइसक्रीम विक्रेता से 7500 की नकदी और बाइक लूटने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तुषार कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने लूट लिया था। पुलिस ने त्वरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
आइसक्रीम विक्रेता से लूटे रुपए और बाइक बरामद

आइसक्रीम विक्रेता से नकदी व बाइक लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देर रात ठाकुरद्वारा रोड स्थित एक मंडप से आइसक्रीम और बर्फ आदि का आर्डर लेकर आ रहे तुषार कुमार पुत्र विजयपाल सिंह मोहल्ला इस्लामनगर से तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट गए 7500 और बाइक को बरामद कर लिया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि तुषार कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी इस्लामनगर ने पुलिस को सूचना दी थी कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक और 7500 की नगदी छीन ली है। पुलिस ने तवरित कार्रवाई करते हुए आकाश उर्फ़ सरदार पुत्र तेजपाल सिंह तथा नीतीश कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी मोहल्ला मिल्कीयान को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

पुलिस के अनुसार आकाश के पास से ₹4000 और नीतीश के पास से 3500 रुपए और बाइक बरामद की गई है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सब इंस्पेक्टर हरिओम, कांस्टेबल धर्मेंद्र , पंकज, अमित और हेमंत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।