एनयूएसआरएल तैयार कर रहा विकास रिपोर्ट, छात्रों ने दो गांवों का किया दौरा
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची के विद्यार्थियों ने कांके प्रखंड के मुरूम और कुम्हरिया गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और विकास योजनाओं की...

रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्डी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची (एनयूएसआरएल) में समाजशास्त्र पाठ्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को कांके प्रखंड के दो गांव का दौरा कराया गया। सहायक रजिस्ट्रार और शिक्षक डॉ जीसु केतन पटनायक ने छात्र दल के साथ कांके प्रखंड के मुरूम और कुम्हरिया गांव का दौरा किया। उन्होंने बताया कि क्लास रूम के साथ क्षेत्र के ताजा हालात समझाना जरूरी है। हमारी योजना गांव के हालात को समझना, छात्रों को समझाना और उस पूरी समझ पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करना है, जिसे राज्य सरकार के साथ भी साझा किया जाएगा। इस शैक्षणिक भ्रमण के तहत विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, गांव में फैली कुप्रथा, सामाजिक व्यवस्था, शासन व्यवस्था और सरकार की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी एकत्रित की है।
इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से कई सवाल पूछे, जिसमें उन्होंने ग्रामीण समुदायों की वास्तविक स्थिति और चुनौतियों को नजदीक से समझा। प्रत्येक छात्र समूह में छह विद्यार्थी हैं और हर समूह ने किसी एक विशेष क्षेत्र, जैसे- शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शासन आदि पर केंद्रित अध्ययन किया और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। इन सभी रिपोर्टों के आधार पर एक समेकित- ग्राम विकास रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे राज्य सरकार के साथ साझा किया जाएगा। इस रिपोर्ट में यह विश्लेषण किया जाएगा कि गांव के विकास में कौन-कौन सी बाधाएं हैं, सरकारी योजनाओं की क्या स्थिति है और किन क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।