Fatal Attack Over Vehicle Loading Dispute in Saidnapur युवक पर रॉड से हमला, केस दर्ज, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFatal Attack Over Vehicle Loading Dispute in Saidnapur

युवक पर रॉड से हमला, केस दर्ज

Barabanki News - सैदनपुर में गाड़ी लादने को लेकर हुए विवाद में सोनू ने अजय पर लोहे की राड से जानलेवा हमला किया। अजय गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 12 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
युवक पर रॉड से हमला, केस दर्ज

सैदनपुर। गाड़ी लादने को लेकर हुए विवाद में विपक्षी ने लोहे की राड से सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसके संबंध में घायल केचाचा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के मेला रायगंज गांव का है। यहां पर राजू का भतीजा अजय पड़ोस में गाड़ी लादने के लिए गया था। जहां पर सोनू पुत्र राम लखन से गाड़ी लादने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर सोनू ने जमीन में पड़े लोहे की राड को उठाकर अजय के सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिरकर लहुलुहान हो गया। जब पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।