Cyber Fraud in Deoghar Youth Duped of 20 000 by Impostor फोन कॉल के झांसे में आकर युवक से 20 हजार की ठगी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCyber Fraud in Deoghar Youth Duped of 20 000 by Impostor

फोन कॉल के झांसे में आकर युवक से 20 हजार की ठगी

देवघर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली गांव के मुन्ना कुमार से 20 हजार रुपये ठगे गए। एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बैंक कर्मचारी बताकर व्यक्तिगत जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 13 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
फोन कॉल के झांसे में आकर युवक से 20 हजार की ठगी

देवघर,प्रतिनिधि। जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली गांव निवासी एक युवक से झांसे में लेकर 20 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित मुन्ना कुमार ने सोमवार को साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मुन्ना कुमार ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल फोन पर कॉल किया और खुद को किसी बैंक या अधिकृत संस्था का कर्मचारी बताते हुए आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या और अन्य जरूरी जानकारी मांगी। आरोपी ने इतनी चतुराई से बात की कि पीड़ित को शक तक नहीं हुआ और उसने अपनी पूरी जानकारी साझा कर दी।

जानकारी देने के चंद मिनटों बाद ही उसके खाते से 20 हजार रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए। जब ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो उन्होंने उसी नंबर पर दोबारा संपर्क किया। उस व्यक्ति ने फिर से बहलाने की कोशिश की, लेकिन इस बार मुन्ना को शक हो गया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साइबर थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।