Passenger Facilities Decline at Bapudham Motihari Railway Station Amid Redevelopment Project मोतिहारी स्टेशन के तीन वाटर रेफ्रिजरेटर में दो बंद, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPassenger Facilities Decline at Bapudham Motihari Railway Station Amid Redevelopment Project

मोतिहारी स्टेशन के तीन वाटर रेफ्रिजरेटर में दो बंद

मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास परियोजना के कारण यात्री सुविधाओं में कमी आई है। शीतल पेयजल की कमी से यात्रियों को परेशानी हो रही है, खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को। स्टेशन पर पानी की मशीनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 13 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
मोतिहारी स्टेशन के तीन वाटर रेफ्रिजरेटर में  दो बंद

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। स्टेशन पुनर्विकास परियोजना पर काम चलने की वजह से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में कुछ कमी आयी है। हालांकि स्थानीय रेल अधिकारियों की तत्परता से बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त वश्विस्तरीय स्टेशन नर्मिाण की प्रक्रिया शुरू है। जिसके लिए स्टेशन की पुरानी बल्डिगिं को डीमॉलीश कर दिया गया है। जिससे प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के बैठने के लिए लगाए गए कुछ बेंच हटाये गए हैं, बावजूद इसके अभी भी पर्याप्त मात्रा में बेंच उपलब्ध है। इसके अलावें एक नम्बर प्लेटफार्म के मुख्य गेट के सामने अस्थायी यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया है।

शीतल पेयजल की कमी से परेशानी शीतल पेयजल की कमी से यात्रियों को परेशानी हो रही है, हालांकि सामान्य वाटर सप्लाई के सभी नल चालू स्थिति में हैं। स्टेशन पर लगे तीन वाटर कूलर रेफ्रिजरेटर में दो बंद पड़ा है। स्टेशन पुनर्विकास परियोजना पर चल रहे कार्य की वजह से एक नम्बर प्लेटफार्म पर पूर्व से चल रहे वाटर कूलर रेफ्रिजरेटर को हटा लिया गया था, जिसे अभी तक दूसरे जगह पर इंस्टॉल नही किया जा सका है। वहीं दो नम्बर प्लेटफार्म पर लगे दो वाटर कूलर रेफ्रिजरेटर में एक पिछले कुछ दिनों से खराब है। हालांकि प्लेटफार्म नंबर एक पर एक तथा दो पर दो पर आरओ वाटर काउंटर कार्यरत है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को होती है परेशानी एक नम्बर प्लेटफार्म पर शीतल पेयजल मशीन बंद होने से दूर-दराज से आने वाले यात्रियों, खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। ऐसे में स्टेशन पर शीतल जल की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। लेकिन मोतिहारी स्टेशन पर इसकी कमी देखी जा रही है। यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि वे तत्काल इस समस्या का समाधान करें और स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनश्चिति करें ताकि यात्रियों को गर्मी में राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।