bihar is on second number to make health card of children बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने में बिहार दूसरे स्थान पर, पहले नंबर पर कौन; इलाज-दवा सब मुफ्त, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbihar is on second number to make health card of children

बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने में बिहार दूसरे स्थान पर, पहले नंबर पर कौन; इलाज-दवा सब मुफ्त

जिसका हेल्थ आईडी कार्ड बनता है, उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी का रिकॉर्ड ऑनलाइन रखा जाता है। ऐसे में अगर किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो ऑनलाइन रिकॉर्ड के आधार पर उसका तुरंत इलाज शुरू हो जाएगा। वहीं देशभर के तमाम सरकारी हॉस्पीटल में मुफ्त इलाज होगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 13 May 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने में बिहार दूसरे स्थान पर, पहले नंबर पर कौन; इलाज-दवा सब मुफ्त

बिहार के आंगनबाड़ी केंद्रों में अबतक 26.15% बच्चों का हेल्थ कार्ड बना। इसके साथ ही बिहार देशभर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। बिहार से ज्यादा केवल महाराष्ट्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में 30.63 फीसदी बच्चों का हेल्थ आईडी कार्ड बना है। बता दें कि दिसंबर तक राज्य के आधे से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में एक भी बच्चे का कार्ड नहीं बना था। पूरे राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलाकर 1435 बच्चों का ही हेल्थ आईडी कार्ड बना था। लेकिन दिसंबर से समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय ने विशेष अभियान शुरू किया।

इसके बाद हर महीने हजारों बच्चों का हेल्थ आईडी कार्ड बनने लगा। पांच माह यानी दिसंबर से अप्रैल तक 29 लाख आठ हजार 420 यानी 26.15 फीसदी बच्चों का हेल्थ आईडी कार्ड बन चुका है। वर्तमान में 95 लाख के लगभग राज्यभर के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चें पंजीकृत हैं।

ये भी पढ़ें:चाय उत्पादन में 5वें स्थान पर, बिहार को फिर भी नुकसान; बंगाल में बेचने को मजबूर
ये भी पढ़ें:बिहार में कहां वज्रपात का येलो अलर्ट और कहां सताएगी गर्मी; आगे कैसा रहेगा मौसम

हर बच्चे का ऑनलाइन रिकाॅर्ड रखा जाएगा

जिसका हेल्थ आईडी कार्ड बनता है, उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी का रिकॉर्ड ऑनलाइन रखा जाता है। ऐसे में अगर किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो ऑनलाइन रिकॉर्ड के आधार पर उसका तुरंत इलाज शुरू हो जाएगा। वहीं देशभर के तमाम सरकारी हॉस्पीटल में मुफ्त इलाज होगा। मुफ्त दवा भी मिलेगी। जिन बच्चों का हेल्थ आईडी कार्ड रहेगा वो उन्हें डॉक्टर की पर्ची भी रखने की जरूरत नहीं होती है।

ये भी पढ़ें:700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली