woman who found at patna airport pipe did not indentified police investigating 700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली; मजदूरों वाली रजिस्टर में छेड़छाड़, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswoman who found at patna airport pipe did not indentified police investigating

700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली; मजदूरों वाली रजिस्टर में छेड़छाड़

पटना हवाई अड्डा पुलिस एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगे अब तक सात सौ से ज्यादा मजदूर और कर्मियों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन सभी ने महिला को पहचानने की बात से इंकार कर दिया। इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाTue, 13 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली; मजदूरों वाली रजिस्टर में छेड़छाड़

पटना एयरपोर्ट पर पाइप में शनिवार की रात मिले महिला के शव की पहचान 48 घंटे बाद भी नहीं हो सकी है। जिससे अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि महिला कौन थी और उसकी मौत कैसे हुई? उधर पुलिस ने सोमवार को एयरपोर्ट पर काम कर रही 80 महिला मजदूरों से अलग-अलग दोबारा पूछताछ की। वहीं, पुलिस ने मजदूरों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में छेड़छाड़ की आशंका के बाद उन्हें जब्त किया गया। पुलिस का मानना है कि संभवतत: मृत महिला मजदूर है। कुछ लोग उसे पहचानते भी होंगे।

लेकिन एजेंसियों के दबाव में कर्मी सच्चाई बचाने से कतरा रहे हैं। लिहाजा पुलिस अब तकनीकी जांच का सहारा ले रही है। एयरपोर्ट के प्रवेश और निकास पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह और महिला से दुष्कर्म हुआ था अथवा नहीं इसका पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर पानी के पाइप में महिला की डेड बॉडी, रेप के बाद मर्डर की आशंका

हवाई अड्डा पुलिस एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगे अब तक सात सौ से ज्यादा मजदूर और कर्मियों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन सभी ने महिला को पहचानने की बात से इंकार कर दिया। इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। उधर पटना के सभी थानों में महिला के संबंध में सूचना भेज उसकी पहचान की अपील की गई है।

पटना एयरपोर्ट पर बन रही नई टर्मिनल बिल्डिंग में बरसाती पानी को जमीन में ले जाने वाले पाइप में शनिवार की रात एक महिला का अर्धनग्न शव बरामद हु्आ था। शव को पाइप काटकर बाहर निकाला गया था। 32 से 35 वर्ष की महिला का शव बरामद होने पर एयरपोर्ट पर सनसनी फैल गई थी। शव पर चोट के हल्के निशान हैं। शव को फिलहाल पहचान के लिए आईजीआईएमएस में सुरक्षित रखवा दिया गया है। आशंका है कि हत्या के बाद किसी ने महिला को करीब 100 फुट ऊंची छत पर खुले पाइप में फेंक दिया होगा अथवा दुर्घटना से वह पाइप में गिर गई होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में छात्राओं की प्रोत्साहन राशि पर क्यों लगा ग्रहण, नहीं मिल रहे 50 हजार