Husband Confesses to Murder Missing Woman s Body Found Buried at Home एक माह से लापता महिला का घर में दबा मिला शव, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHusband Confesses to Murder Missing Woman s Body Found Buried at Home

एक माह से लापता महिला का घर में दबा मिला शव

Moradabad News - मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से एक माह से लापता महिला तबस्सुम का शव उसके घर में दफन मिला। उसके पति ने हत्या कर शव को दबा दिया था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 13 May 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
एक माह से लापता महिला का घर में दबा मिला शव

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र से एक माह से लापता महिला का शव उसके ही घर के अंदर दफन मिला। पति ने ही उसकी हत्या कर शव को दबा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। थाना मझोला के ट्रासंपोर्टनगर चौकी क्षेत्र निवासी तबस्सुम के पहले पति की मौत हो चुकी थी। उसके पांच बच्चे हैं। उसने शाने आलम से दूसरा निकाह किया था। पहला पति तबस्सुम को ट्रांसपोर्टनगर के जन्नतबाग में मकान दिलाया था वह वहीं रह रही थी। बीते अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से अचानक वह लापता हो गई।

तबस्सुम की मां ने 18 अप्रैल को मझोला थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके पति शाने आलम से पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि वह ट्रक चलाने गया है। सोमवार को पुलिस टीम ने उसके पति को हिरासत में लेकर कई घंटे तक लगातार पूछताछ की। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा व एसआई सतीश कुमार ने कड़ाईसे पूछा तो आरोपी पति ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसने पुलिस को बताया कि पहले ईंट से हत्या किया और फिर खुर्पे से गर्दन काट कर अलग कर दिया था। पुलिस टीम ने सोमवार देर रात आरोपी की निशानदेही पर जन्नतबाग स्थित मकान से तबस्सुम का शव बरामद कर लिया। थोड़ी दूर पर ही उसका सिर भी पुलिस ने बरामद किया। फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एक माह से लापता चल रही महिला तबस्सुम का शव मझोला पुलिस की टीम ने बरामद किया है। उसके पति से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।