90.4% अंक लाकर गुंचा तरन्नुम बनीं स्कूल टॉपर
खलारी, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सरना एकेडमी कुसुम टोला का परिणाम शत- प्रतिश

खलारी, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सरना एकेडमी कुसुम टोला का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से कुल 28 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 11 बच्चे प्रथम और 15 बच्चे द्वितीय श्रेणी से पास हुए। गुंचा तरन्नुम ने 90.4% लाकर स्कूल टॉपर रही,वहीं जया कुमारी 86.6 % लाकर सेकंड टॉपर बनीं, संदीप गंझू 81%, स्मृति नायक 80%,तनु कुमारी 72.6%, खुशबू कुमारी 69.6% से पास हुए। परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के निदेशक महेंद्र उरांव, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह, उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से सभी छात्रों को उनके कठिन प्रयास के सराहना करते हुए सबको बधाई दी और बेहतर भविष्य की कमाना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।