Giddi DAV Students Excel in 10th CBSE Exams with Top Scores गिद्दी डीएवी के छात्रों ने 10 वीं के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGiddi DAV Students Excel in 10th CBSE Exams with Top Scores

गिद्दी डीएवी के छात्रों ने 10 वीं के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

गिद्दी डीएवी के 10वीं के सीबीएसई परीक्षा में सभी 89 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। आर्या ने 95.4% अंक के साथ टॉप किया, जबकि जिया सिंह ने 94% और तमन्या जॉस ने 93.2% अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 14 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
गिद्दी डीएवी के छात्रों ने 10 वीं के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी के 10 वीं के सीबीएसई की परीक्षा में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने बताया इस वर्ष 10 वीं के परीक्षा में कुल 89 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है। इसमें आर्या 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में टॉप की है। वहीं जिया सिंह 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त की और तमन्या जॉस 93.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष गिद्दी डीएवी में 10 वीं की परीक्षा में तीन टॉप करने वाली छात्रा हैं।

स्कूल में आयुष कुमार ने 91.8 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, समीर कुमार ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाचवां स्थान और आदित्य साहू ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने 10वीं के रिजल्ट पर हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।