Vivekanand Convent School Students Excel in CBSE 10th and 12th Exams मुस्कान ने 10वीं व निकिता 12वीं में किया स्कूल टॉप , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsVivekanand Convent School Students Excel in CBSE 10th and 12th Exams

मुस्कान ने 10वीं व निकिता 12वीं में किया स्कूल टॉप

चेचाई के विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्टता दिखाई। 12वीं में निकिता कुमारी ने 91% अंक के साथ टॉप किया, जबकि 10वीं में मुस्कान शर्मा ने 94% अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
 मुस्कान ने 10वीं व निकिता 12वीं में किया स्कूल टॉप

कोडरमा हिंन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। 12वीं परीक्षा में कुल 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें निकिता कुमारी ने सर्वाधिक 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी। जबकि कोमल गुप्ता 88 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय,दीपप्रीत कौर ने 86 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही। बाकी अन्य सभी छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से पास किया। 10वी की परीक्षा में कुल 41 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें मुस्कान शर्मा सर्वाधिक 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी। अकाक्षी आस्था ने 87 प्रतिशत के साथ द्वितीय,चांदनी कुमारी ने 84 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही।

स्कूल प्रबंधक अनिल कुमार और प्राचार्य राधेश्याम पंडित ने बच्चों को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।