District Toppers Shine in CBSE 10th and 12th Exams - Aryan Raj Leads with 98 40 मैट्रिक में 98.40 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बना आर्यन राज, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDistrict Toppers Shine in CBSE 10th and 12th Exams - Aryan Raj Leads with 98 40

मैट्रिक में 98.40 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बना आर्यन राज

जिले में सीबीएससी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में डीएवी स्कूल के आर्यन राज ने 98.40 प्रतिशत अंक से जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। 12वीं विज्ञान में आयुष राज ने 97.2 अंक से टॉप किया, जबकि वाणिज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक में 98.40 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बना आर्यन राज

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सीबीएससी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में डीएवी स्कूल के आर्यन राज ने 98.40 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। स्कूल के हीं अनुराग कुमार 98 प्रतिशत अंक लाकर जिला का दूसरा टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। जबकि मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रखर सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला के तीसरा टॉपर बने है। 12वीं विज्ञान में डीएवी के आयुष राज जिला टॉपर 97.2 अंक लेकर जिला टॉपर बने सीबीएसई 12वीं विज्ञान की परीक्षा में डीएवी स्कूल के आयुष राज 97.2 अंक के साथ जिला टॉपर बने हैं। जबकि ग्रिजली स्कूल के सृष्टि बर्णवाल ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा टॉपर बनी है।

जबकि मॉडर्न स्कूल का मान्यता राज 95.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला का तीसरा टॉपर, जबकि संस्कार जैन 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला का चौथा टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। वाणिज्य में ग्रिजली की निष्ठा भदानी 96.4 प्रतिशत अंक लाकर बनी जिला टॉपर सीबीएससी 12वीं की वाणिज्य में ग्रिजली स्कूल की निष्ठा भदानी 96.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। डीएवी पब्लिक स्कूल की रिया शर्मा 94.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला का दूसरा टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल का हर्षित गुप्ता 93.20 प्रतिशत अंक लाकर जिले का तीसरा टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।