Lift Malfunction Leads to Assault on Security Guard in Greater Noida Society लिफ्ट बंद होने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsLift Malfunction Leads to Assault on Security Guard in Greater Noida Society

लिफ्ट बंद होने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट

ग्रेटर नोएडा में एक सोसाइटी में लिफ्ट बंद होने पर तीन लोगों ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की। लिफ्ट में फंसे लोग बाहर आकर सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिए। सुरक्षाकर्मी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
लिफ्ट बंद होने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर 143 स्थित सोसाइटी में लिफ्ट बंद होने पर तीन लोगों ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसको बचाने आए दूसरे सुरक्षाकर्मी से भी गाली-गलौज की। सुरक्षाकर्मी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुरक्षाकर्मी दिनेश ने पुलिस को बताया कि सोसाइटी के एक टावर में सोमवार की शाम बिजली गुल होने पर 16वीं मंजिल पर लिफ्ट अटक गई थी। लिफ्ट में तीन लोग अंदर फंसे थे। लिफ्ट अटकने की सूचना पर एक सुरक्षाकर्मी हेमप्रताप सीढ़ियों के रास्ते 16वीं मंजिल पर पहुंचा। इसी बीच लाइट आने पर लिफ्ट चालू हो गई।

आरोप है कि लिफ्ट में फंसे तीनों लोग बाहर निकले और सुरक्षाकर्मी हेमप्रताप के साथ मारपीट की। दिनेश ने बीचबचाव किया तो उसके साथ भी गाली-गलौज की गई। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राहुल, दिनेश और अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।