एनएसपीएस हल्दीपोखर के छात्रों ने दिलाया 84 प्रतिशत सफलता
पोटका के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 84 प्रतिशत रिजल्ट के साथ सफलता प्राप्त की है। शिवम कुमार ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। संजना राणा ने 89...

(फोटो कैप्शन 13 पोटका 3 टापर छात्र शिवम का फाइल फोटो) पोटका, संवाददाता। प्रखंड के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर के छात्रों ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े हैं। विद्यालय में बच्चों ने 84 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। इस विद्यालय के छात्र शिवम कुमार ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। द्वितीय स्थान संजना राणा 89 प्रतिशत, तृतीय स्थान काकुन पाल 88.4प्रतिशत,चौथा स्थान अमृत राज 88.2 प्रतिशत तथा पांचवा स्थान विशाल बियानी ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल हुए। विद्यालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार झा ने सफल छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।