Students put up a grand display of creativity
Aligarh News - फोटो.. तीन दिवसीय जस्टीसिया 7.0 कार्यक्रम संपन्न अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। एएमयू के डॉ. बीआर

फोटो.. तीन दिवसीय जस्टीसिया 7.0 कार्यक्रम संपन्न अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। एएमयू के डॉ. बीआर आंबेडकर हॉल में सोमवार को आयोजित तीन दिवसीय साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव जस्टीसिया 7.0 संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। समापन समारोह में प्रो. वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि जस्टीसिया 7.0 एएमयू की सांस्कृतिक विविधता और बौद्धिक जीवंतता का प्रमाण है। इस अवसर पर प्रो. मोहम्मद वसीम अली प्रॉक्टर, एएमयू, प्रो. रफीउद्दीन डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, प्रो. मोहम्मद तारिक प्रोवोस्ट, सुबोध कुमार उपाध्याय इंस्पेक्टर क्राइम, प्रो. जफर अहमद खान जनरल वार्डन विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ. बीआर आंबेडकर हॉल के वार्डन को भी उनके निरंतर सहयोग के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रोवोस्ट प्रो. मोहम्मद तारिक के मार्गदर्शन में आयोजित यह उत्सव छात्रों, विद्वानों और अतिथियों को साहित्य, संस्कृति और विधिक समझ के साझा मंच पर एकत्र लाया। कार्यक्रम के आयोजकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, जिनमें विशेष रूप से सांस्कृतिक सचिव एहतेशाम कासमी और साहित्यिक सचिव मोहम्मद फैज विकार को उनकी रचनात्मकता और समर्पण के लिए सराहा गया। मुख्य अतिथि और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रफीउद्दीन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले विशेषज्ञों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लीगल क्विज से हुई, जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। ओपन माइक सत्र में छात्रों ने संगीत, हास्य, कविता और कहानी कहने के माध्यम से अपनी प्रतिभा का मुक्त रूप से प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन सूफी नाइट के साथ हुआ, जिसमें सूफियाना संगीत और आत्मीय रचनाओं ने वातावरण को आध्यात्मिक और आनंदमयी बना दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।