ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना ने शुरू की नई कार्रवाई, क्या है ‘ऑपरेशन केलर’?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों पाकिस्तान को साफ शब्दों में यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता आया है और अब ऑपरेशन सिंदूर इस कड़ी में न्यू नॉर्मल है। इस बीच भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है।

Operation Keller: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस बीच अब सेना ने आतंकवाद के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। इसे ‘ऑपरेशन केलर’ का नाम दिया गया है। बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार को कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के घने जंगल वाले इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की तरफ से शोकल केलर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सटीक खुफिया जानकारी दी गई थी। जिसके बाद सेना ने इस ऑपरेशन को शुरू किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सेना के एक आधिकारिक बयान जारी कर नए ऑपरेशन की सूचना दी है। पोस्ट में लिखा गया, “ऑपरेशन केलर। 13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स इकाई की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, शोकल केलर, शोपियां में भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया।” सेना ने बताया है कि ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की, जिसका माकूल जवाब दिया गया। ऑपरेशन में तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए। वहीं यह ऑपरेशन अब भी जारी है।
मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कुलगाम जिले में मुठभेड़ शुरू हुई थी। हालांकि बाद में आतंकी शोपियां में भी गोलीबारी करने लगे। भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों को आखिरकार मार गिराया। सुरक्षा बलों ने बताया है कि इस दौरान शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार और हारिस नजीर नाम के आतंकी मारे गए। ये सभी पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े थे। बता दें कि ये आतंकी घाटी में कई आतंकी हमलों में शामिल थे।
पहलगाम के गुनहगारों के पोस्टर से संदेश
इस बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने शोपियां में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों, आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के पोस्टर चिपकाए हैं। सेना ने तस्वीरों के नीचे "आतंक-मुक्त कश्मीर" का नारा भी लिखा है। वहीं इन आतंकियों के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
ऑपरेशन सिंदूर बना कामयाबी की मिसाल
बता दें कि बीते शनिवार भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद भी भारतीय सेना सीमा पर लगातार चौकन्नी है। इससे पहले बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 22 लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकी मारे भी गए। अब ऑपरेशन केलर लॉन्च कर भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर पुख्ता किया है।