कार की टक्कर से मां की मौत, पुत्र जख्मी
Varanasi News - बिहड़ा गांव में एक ढाबे के सामने मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां की मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मिर्जामुराद पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक...

कछवांरोड, संवाद। बिहड़ा गांव (मिर्जामुराद) स्थित एक ढाबे के सामने हाइवे पर मंगलवार सुबह कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां की मौत हो गई। बाइक चला रहा बेटा जख्मी हो गया। मिर्जामुराद पुलिस केस दर्ज कर चालक की तलाश में जुटी है। भदोही के गेराई गांव (गोपीगंज) का सोनू सेठ मां 38 वर्षीय संतोषी देवी को लेकर मुगलसराय (चंदौली) जा रहा था। बिहड़ा गांव के सामने पहुंचा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मां-बेटे जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी संतोषी देवी को पुलिस ने एंबुलेंस से मिर्जापुर के कछवां के क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौके पर संतोषी देवी के पति मनोज सेठ पहुंचे। उधर, हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। मिर्जामुराद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संतोषी को दो पुत्र और एक पुत्री है। वह बड़े पुत्र के साथ चंदौली के मुगलसराय दवा लेने जा रही थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।