IPL 2025 के अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं और 58वां मैच रद्द हो गया था। उस दौर तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा वाइड गेंद इस सीजन में फेंकी हैं। उनके बारे में जान लीजिए। इस लिस्ट में सबसे ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मथीषा पथिराना है। लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। टॉप 8 में 4 गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के हैं। अन्य कौन-कौन लिस्ट में है, ये जान लीजिए।
आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा वाइड बॉल सीएसके के पेसर मथीषा पथिराना ने फेंकी हैं। 10 मैचों में पथिराना ने 29 गेंद वाइड फेंकी हैं। कोई अन्य गेंदबाज 21 से ज्यादा वाइड इस सीजन नहीं फेंका है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सीजन की शुरुआत में रिप्लेसमेंट के तौर पर आए शार्दुल ठाकुर का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। शार्दुल ने अब तक खेले 9 मैचों में 21 वाइड बॉल फेंकी हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने तुषार देशपांडे को बीच के मैचों में खिलाया था और उन्होंने महज 8 मैचों में 19 वाइड बॉल फेंक दीं। वे इस सीजन सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
इस बार गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज का नाम भी इस सीजन सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है। वे चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 19 वाइड फेंकी हैं।
राजस्थान रॉयल्स के पेसर संदीप शर्मा का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उन्होंने चोटिल होने से पहले 10 मैच खेले और इनमें 19 वाइड गेंद उन्होंने कीं।
राजस्थान रॉयल्स का एक और पेसर टॉप 8 में है। जोफ्रा आर्चर ने अब तक खेले आईपीएल 2025 के 12 मैचों में 17 बार वाइड फेंकी है। वे इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
आईपीएल 2025 में 17 वाइड गेंद महीश थीक्षणा ने भी फेंकी हैं। वह भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। उन्होंने 11 मैच खेले हैं और करीब 3 ओवर तो वाइड ही फेंक चुके हैं। वे सातवें नंबर पर हैं।
मुंबई इंडियंस के कप्तान और ऑलराउंडर टॉप 8 में आखिरी पायदान पर हैं। वे अब तक खेले 11 मैचों में 15 वाइड फेंक चुके हैं।