Most Wides Bowled in IPL 2025 So far Matheesha Pathirana on top and 4 bowlers from Rajasthan in Top 8 IPL 2025 में इन्होंने फेंकी हैं सबसे ज्यादा वाइड बॉल, टॉप 8 में 4 खिलाड़ी अकेले राजस्थान रॉयल्स के हैं
Hindi NewsफोटोखेलIPL 2025 में इन्होंने फेंकी हैं सबसे ज्यादा वाइड बॉल, टॉप 8 में 4 खिलाड़ी अकेले राजस्थान रॉयल्स के हैं

IPL 2025 में इन्होंने फेंकी हैं सबसे ज्यादा वाइड बॉल, टॉप 8 में 4 खिलाड़ी अकेले राजस्थान रॉयल्स के हैं

IPL 2025 के अब तक सबसे ज्यादा गेंद वाइड फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में जान लीजिए। इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज जैसा गेंदबाज भी शामिल है, जो अपनी लाइन लेंथ के लिए जाना जाता है। टॉप 8 में कौन-कौन है, ये जान लीजिए।

Vikash GaurTue, 13 May 2025 12:01 PM
1/9

IPL 2025 में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले गेंदबाज

IPL 2025 के अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं और 58वां मैच रद्द हो गया था। उस दौर तक किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा वाइड गेंद इस सीजन में फेंकी हैं। उनके बारे में जान लीजिए। इस लिस्ट में सबसे ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मथीषा पथिराना है। लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। टॉप 8 में 4 गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के हैं। अन्य कौन-कौन लिस्ट में है, ये जान लीजिए।

2/9

1. मथीशा पथिराना

आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा वाइड बॉल सीएसके के पेसर मथीषा पथिराना ने फेंकी हैं। 10 मैचों में पथिराना ने 29 गेंद वाइड फेंकी हैं। कोई अन्य गेंदबाज 21 से ज्यादा वाइड इस सीजन नहीं फेंका है।

3/9

2. शार्दुल ठाकुर

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सीजन की शुरुआत में रिप्लेसमेंट के तौर पर आए शार्दुल ठाकुर का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। शार्दुल ने अब तक खेले 9 मैचों में 21 वाइड बॉल फेंकी हैं।

4/9

3. तुषार देशपांडे

राजस्थान रॉयल्स ने तुषार देशपांडे को बीच के मैचों में खिलाया था और उन्होंने महज 8 मैचों में 19 वाइड बॉल फेंक दीं। वे इस सीजन सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

5/9

4. मोहम्मद सिराज

इस बार गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज का नाम भी इस सीजन सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है। वे चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 19 वाइड फेंकी हैं।

6/9

5. संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स के पेसर संदीप शर्मा का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उन्होंने चोटिल होने से पहले 10 मैच खेले और इनमें 19 वाइड गेंद उन्होंने कीं।

7/9

6. जोफ्रा आर्चर

राजस्थान रॉयल्स का एक और पेसर टॉप 8 में है। जोफ्रा आर्चर ने अब तक खेले आईपीएल 2025 के 12 मैचों में 17 बार वाइड फेंकी है। वे इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।

8/9

7. महीश थीक्षणा

आईपीएल 2025 में 17 वाइड गेंद महीश थीक्षणा ने भी फेंकी हैं। वह भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। उन्होंने 11 मैच खेले हैं और करीब 3 ओवर तो वाइड ही फेंक चुके हैं। वे सातवें नंबर पर हैं।

9/9

8. हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान और ऑलराउंडर टॉप 8 में आखिरी पायदान पर हैं। वे अब तक खेले 11 मैचों में 15 वाइड फेंक चुके हैं।