दादी के अंतिम संस्कार में आए युवक की नदी में डूबने से मौत
दरौली थाना क्षेत्र के पंचमदिरा घाट पर सोमवार को अपने दादी के श्राद्ध में आए 16 वर्षीय पवन शर्मा उर्फ राहुल की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि स्नान करते समय वह अचानक पानी में...

गुठनी,एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के पंचमदिरा घाट पर सोमवार की दोपहर अपने दादी के अंतिम संस्कार में आए युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी मोहन शर्मा के पुत्र पवन शर्मा उर्फ राहुल (16) वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि वह अपने दादी के श्राद्ध क्रम में शामिल होने पचमदिरा घाट आया हुआ था। जहां परिवार के सारे लोग अंतिम संस्कार के बाद सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। तभी वह भी उनके साथ स्नान करने के लिए पानी में चला गया।
परिजनों की मानें तो नदी के पानी का अंदाजा न लगना नदी की गहराई और अचानक पैर फिसलने से वह पानी में डूबने लगा। वहां मौजूद लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और मछुआरे भी मौके पर पहुंच गए। तब तक वह सरयू नदी के गहरे पानी में डूब चुका था। ग्रामीण और मछुआरों के कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को सरयू नदी से बरामद किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई अमितोश कुमार, एसआई अनोज कुमार, एएसआई क्षत्रपति शिवाजी सिंह, मुखिया लालबहादुर ने मामले की जानकारी परिजनों से लिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के लिखित शिकायत पर घटना की प्राथमिक की दर्ज की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिवार का इकलौता चिराग बुझने से परिजन मायूस पंचमदिरा घाट पर सोमवार के दोपहर सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों का कहना था कि मृतक पवन शर्मा उर्फ राहुल अपने परिवार का इकलौता चिराग था। उसके परिवार में उसके दिव्यांग मां-बाप शामिल है। उसके परिवार में पिता मोहन शर्मा, मां अनीता देवी और बहन सरस्वती कुमारी है। उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसकी मां अनीता देवी उसके शव से लिपटकर बार बार बेहोश हो जा रही थी। क्या कहते हैं सीओ सीओ विद्याभूषण भारती ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्राथमिकी दर्ज की कॉपी मिलने के बाद आगे की कारवाई होगी। परिजनों द्वारा इसकी जानकारी मिलने का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।