राजस्व कर्मियों को कैंप मोड में काम करने का आदेश
आरा जिले में, डीएम तनय सुल्तानिया ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन और आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा की। सीओ को लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया गया। परिमार्जन से जुड़े आवेदनों की समीक्षा...

आरा। जिले में दाखिल-खारिज, परिमार्जन और आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से मंगलवार को की गई। इस दौरान सीओ को 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का अविलंब निष्पादन करने का आदेश दिया गया। परिमार्जन से जुड़े लंबित आवेदनों की भी विस्तृत समीक्षा कर सीओ और राजस्व कर्मियों को कैंप मोड में तीन दिनों के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए गए। परियोजनाओं से संबंधित लंबित सभी एनओसी को अविलंब निष्पादित कर भेजने का निर्देश दिया गया। वहीं अभियान बसेरा 2 के तहत अंचलों में विशेष कैंप के माध्यम से महादलित टोलों में पात्र लाभुकों को वास योग्य भूमि प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।