शिविर में 18 बच्चों को दिया गया दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
घोसी, निज संवाददाता यह शिविर दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण पहल रही।

घोसी, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को दिव्यांगता पहचान एवं प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन कर 18 दिव्यांग बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह शिविर दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा की गई एक महत्वपूर्ण पहल रही। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण कर नवीन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किए गए। साथ ही उनके अभिभावकों को यूडीआईडी पंजीकरण, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं आवश्यक परामर्श भी एक ही स्थल पर उपलब्ध कराया गया। शिविर का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक माला कुमारी के निर्देशन में किया गया।
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बतौर नोडल पदाधिकारी समन्वय की जिम्मेदारी निभाई। आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियां एवं विकास मित्रों ने लाभुक बच्चों को शिविर स्थल तक लाने में सराहनीय सहयोग किया। सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से चिकित्सकों की उपस्थिति और आवश्यक प्राथमिक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।