केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को मिली शत-प्रतिशत सफलता
दरभंगा केन्द्रीय विद्यालय में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सभी छात्रों ने सफलता प्राप्त की। 12वीं में 27 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें भव्या ने 87% अंक हासिल किया। 10वीं में 86 छात्रों...

दरभंगा। केन्द्रीय विद्यालय दरभंगा में 10वीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की।कक्षा 12वीं में कुल 27 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें सभी 27 ने सफलता हासिल की।भव्या ने 87% के साथ सर्वोच्च स्थान किया।वहीं वर्ग 10 में 86 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें सभी 86 छात्र सफल रहें।सिंधुनील ने 95 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के बच्चों का परचम बिरौल। श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के कई छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर अनुमंडल व क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
आलोक कुमार सबसे अधिक अंक 96.2% प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना है। तूलिका श्रेष्ठ 95.6 प्रतिशत, दिव्यांशु राज 95.4 प्रतिशत, वंदना कुमारी 94.2 प्रतिशत, रौनक 94 प्रतिशत, धर्मवीर कुमार 94 प्रतिशत, कार्तिक कुमार 93.4 प्रतिशत, विकास कुमार सहनी 93.2 प्रतिशत, अभिनव चौधरी 93 प्रतिशत, सुमित कुमार 92.6 प्रतिशत, नारायण जी चौधरी 91.4 प्रतिशत, डॉली कुमारी 91 प्रतिशत, सुमैया फातिमा 90.4 प्रतिशत, प्राची कुमारी 90 प्रतिशत व अंश कुमार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।