बर्ड फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट, रिस्पांस टीम तैयार
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का प्रकोप मिलने के

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का प्रकोप मिलने के बाद महराजगंज में भी अलर्ट घोषित हो गया है। यहां भी आशंका को देखते हुए पशुपालन विभाग ने हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। राहत व बचाव के लिए तहसीलों में त्वरित कार्यवाही दल (आरआरटी) का गठन कर दिया गया है। महराजगंज में करीब 25 से अधिक पोलिट्री फार्म हैं। गर्मी में इनमें संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि अभी यहां पोलिट्री फार्म में किसी संक्रमण नहीं मिला है। गोरखपुर के चिड़िया घर में बर्ड फ्लू से पशु पक्षी की मौत के बाद महराजगंज में भी आशंका को देखते हुए एहतियात बरता जा रहा है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सभी तहसीलों में त्वरित कार्यवाही दल (आरआरटी) का गठन कर दिया है। प्रत्येक टीम में एक उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, अनुचार आदि की टीम बनाई गई है। किसी भी जगह पर बर्ड फ्लू की जानकारी होने पर यह टीत तत्काल मौके पर पहुंचेगी और राहत बचाव कार्य में जुट जाएगी। पोल्ट्री फार्म व गौशाला को सेनेटाइज करने का निर्देश मुख्य सचिव ने बर्ड फ्लू को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें निर्देश दिया कि सभी गोसदन, गो आश्रय स्थलों, गो संरक्षण केंद्रों, कान्हा हाउस व पोल्ट्री फार्मों पर जरूरी दवाओं को छिड़काव कराएं। सेनेटाजेशन जारी रखें। साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए बीमार पशु व पक्षी को अलग रखें। इसके क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हौंसला प्रसाद ने बताया कि दो दिन में सभी जगहों पर दवाओं का छिड़काव करा दिया जाएगा। सीरम सैंपल जांच के लिए भेजा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हौंसला प्रसाद ने बताया कि मुर्गियों में बीमारियों का पता लगाने के लिए रूटीन तौर पर सीरम का सैम्पल भेजा जाता है। इस बार भी पोल्ट्री फार्मों से सैम्पल भेजा गया है। अब तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं मिला है। बर्ड फ्लू के लक्षण खांसी, बुखार, गले में खराश, छींक के साथ नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ, पेट की समस्या आदि इसके लक्षण हैं। संक्रमित जानवरों व पंक्षियों के सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो सकता है। बर्ड फ्लू को देखते हुए जिले में अलर्ट कर दिया गया है। हर तहसील में आरआरटी गठित कर दिया गया है। सभी पोल्ट्री फार्मो व गोसदनों में दवाओं का छिड़काव शुरू करा दिया गया है। महराजगंज में बर्ड फ्लू का संक्रमण अभी नहीं है। डॉ. हौंसला प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।