डी ए वी पब्लिक स्कूल की अमाइरा सिंघल बनी टापर
सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अमाइरा सिंघल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया। अन्य शीर्ष छात्रों में सत्यांशीस्था, सृष्टि डबराल, रिद्धि मानिक, और खुशी नेगी...

सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार छात्राओं ने परचम लहराया है। डीएवी पब्लिक स्कूल की अमाइरा सिंघल ने सर्वाधिक 99 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने बताया कि अमाइरा के अलावा 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सत्यांशीस्था ने द्वितीय, 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सृष्टि डबराल ने तृतीय स्थान हासिल किया। 19 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के इंटर कला वर्ग में रिद्धि मानिक ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, पल्लवी रावत ने 96 प्रतिशत व अंजली कुकरेती ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य दिनेश जोशी ने बताया कि विज्ञान वर्ग में अखिल डबराल, प्रदीप रावत, प्रियांशी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वाणिज्य वर्ग में प्रियांशु बेबनी ने 95 प्रतिशत, रितिका बिष्ट ने 91 प्रतिशत अंक और प्रगति रौतेला ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। टीसीजी पब्लिक स्कूल की का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य नीना ने बताया कि विज्ञान वर्ग में वर्निका तोमर और कला वर्ग में काश्वी बिष्ट ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से विद्यालय में टॉप किया। वाणिज्य वर्ग में सर्वाधिक 88 प्रतिशत अंक हासिल कर माही भाटिया प्रथम स्थान पर रही। बताया कि 19 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर मोटाढांक के प्रधानाचार्य सुभाष ढौंडियाल ने बताया कि विद्यालय का इंटर बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। वाणिज्य वर्ग में खुशी नेगी ने सर्वाधिक 89.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया। 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान वर्ग की छात्रा खुशी नेगी और अंशिका रावत संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि सर्वाधिक 83.6 प्रतिशत अंक हासिल कर राजन कुमार विद्यालय के टॉपर रहे। 82.2 प्रतिशत अंक हासिल कर रितिका गुसाईं दूसरे और 80.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अदिति तीसरे स्थान पर रही। आरपी पब्लिक स्कूल तेलीपाड़ा के प्रधानाचार्य कुंवर अजीत सिंह सिंह ने बताया कि विद्यालय का हाई स्कूल व इंटर परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त इस वर्ष भी क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया। विज्ञान वर्ग (गणित) में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेहुल अग्रवाल विद्यालय के टॉपर रहे। कला वर्ग में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कनिष्का भट्ट ने द्वितीय, 94 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान (जीव विज्ञान) परमीत कौर ने तीसरे स्थान पाया। 92 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान वर्ग (जीव विज्ञान) की मयंक सैनी चतुर्थ स्थान पर रहे। 90 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य वर्ग की प्रियांशी और तुषार संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। बलूनी पब्लिक स्कूल तल्ला मोटाढांक जिला बिजनौर के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि विद्यालय का इंटर बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान वर्ग में अक्षित जोशी ने सर्वाधिक 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया। 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मिष्टी नेगी दूसरे, 91 प्रतिशत अंक हासिल कर स्वेच्छा रावत और तनु भट्ट संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में 95.3 प्रतिशत अंक हासिल कर साक्षी रावत प्रथम, 85.1 प्रतिशत अंक हासिल कर सोफिया अली ने दूसरा स्थान पाया। छह छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। संस्थान की प्रबंध निदेशक अभिलाषा भारद्वाज ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।