National Dengue Day Awareness Campaign to Combat Dengue in All Districts राज्य में डेंगू के रोकथाम को चलेगा जागरूकता कार्यक्रम, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNational Dengue Day Awareness Campaign to Combat Dengue in All Districts

राज्य में डेंगू के रोकथाम को चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

राज्य के सभी जिलों में डेंगू के रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा, जिसमें 'देखें, साफ करें, ढकें' पर जोर दिया जाएगा। डेंगू से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
राज्य में डेंगू के रोकथाम को चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में डेंगू के रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। मानसून के प्रारंभ से ही डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा होता है। ऐसे में इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक सशक्त रणनीति बनायी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा है कि डेंगू जैसे खतरनाक वेक्टर जनित रोग से लोगों को बचाव के उपायों के प्रति सचेत करने के उद्देश्य से राज्य में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष के राष्ट्रीय डेंगू दिवस के तीन विषय हैं। इसमें ‘देखें, साफ करें, ढकें, डेंगू हराने के उपाय करें पर विशेष जोर दिया जाएगा।

डेंगू से पीड़ित मरीजों की समय पर जांच एवं इसके संपूर्ण इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करायी गयी है। सरकार डेंगू से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रही है, लेकिन डेंगू को हराने के लिए जनसहभागिता और जागरूकता भी जरूरी है। डेंगू से बचाव के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं है। बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है। इससे बचाव के लिए घर के आसपास सफाई एवं घर में पानी को जमा होने से बचाने का प्रयास सभी को करना चाहिए। डेंगू दिवस से ही इसकी प्रभावी रोकथाम की गतिविधियों को तेज कर इसके प्रसार मौसम के खत्म होने तक जारी रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।