Arrest of Gang Members Before Major Crime Charges Filed in Ranchi आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsArrest of Gang Members Before Major Crime Charges Filed in Ranchi

आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

रांची में, गिरफ्तार आरोपी दीपक सिंह, अंकित सिंह और अंकुश सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। ये आरोपी किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके पास से पिस्टल और गोलियां बरामद कीं। मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

रांची, संवाददाता। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार आरोपी दीपक सिंह, अंकित सिंह और अंकुश सिंह उर्फ लक्की के खिलाफ जांच पूरी करते हुए मामले के जांच अधिकारी सुबोध कुमार ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इससे आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते 6 मार्च को रात्रि को बोरिया रोड स्थित मुंडा होटल परिसर में कालू लामा गैंग के कुछ लड़के को किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की योजना बनाते पकड़ा था। चार्जशीट आर्म्स एक्ट के साथ संगठित अपराध मामले में दाखिल की गई है।

आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और गोली बरामद किया था। दाखिल चार्जशीट पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रशांत कुमार वर्मा की अदालत ने संज्ञान ले लिया है। आरोपियों को मामले में अब पुलिस पेपर सौंपा जाएगा। इसके लिए अदालत ने 23 मई की तारीख निर्धारित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।