तमिलनाडु में हास्टल में कुडू की युवती का मिला शव, आत्महत्या की आशंका
लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या छह--14 मई तमिलनाडु में हास्टल में कुडू की

कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के मकान्दू निवासी स्व तबारक खान की 22 वर्षीय पुत्री अंजुम आरा का चेन्नई के कंजीपुरम स्थित श्रीपेरंबदुर के एक होस्टल में उसका शव कमरे की छत से लटका हुआ पाया गया। श्रीपेरंबदुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है। घटना के संबन्ध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अंजुम पिछले पांच वर्षों से कांचीपुरम जिले के श्रीपेरंबदूर थाना क्षेत्र के आइरुन गटोकोताई अपर पार्क स्थित सिपकोट वुमेन्स होस्टल में रह कर किसी कंपनी में सिलाई का काम करती थी।
13 मई की रात लगभग सात बजे उसके साथ काम करने वाली एक लड़की ने सूचना दी कि अंजुम आरा ने खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद परिजनों ने होस्टल के वार्डन और संबधित थाने से संपर्क कर जानकारी लेने के प्रयास किया। लेकिन एक दूसरे की भाषा समझने में असमर्थता के कारण विशेष कुछ स्पष्ट नही हो पा रहा था। थक हार कर परिजनों ने कूडू थाना में आवेदन देकर शव को लाने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि संबंधित थाने से बात हुई है। उन्हें मृतका के सत्यापन से संबंधित मेल भी कर दिया गया है। इधर आजसू नेता गुड्डू लाल ने भी एसडीओ लोहरदग़ा से दूरभाष पर बात कर शव लोहरदगा मंगाने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।