Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsHealth Minister Mangal Pandey to Inaugurate Wellness Centers in Katihar on May 15 2025
चार स्वास्थ्य केंद्रों का होगा लोकार्पण
कटिहार में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 15 मई 2025 को उच्च माध्यमिक विद्यालय दरमाही में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा,...
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 15 May 2025 04:31 AM

कटिहार। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कल 15 मई 2025 को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का आगमन फलका प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय दरमाही के प्रांगण में होगा। जहां स्वास्थ्य मंत्री 01 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि से निर्मित दो हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा तीन एचएससी का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री 20 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से जिले में 35 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तथा एक उप स्वास्थ्य केंद्र का आधारशिला भी रखेंगे। जिनमें कटिहार विधानसभा क्षेत्र में पांच हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मुख्य हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।