महिला से सोने की चेन झपटने वाला बदमाश हिरासत में
सूरत-भागलपुर ट्रेन के एसी 2 में महिला से छिनतई का प्रयास यात्रियों ने बदमाश को

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रेन में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को बदमाशों द्वारा लगातार निशाना बनाने का काम किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने एक बदमाश को पकड़ कर भागलपुर जीआरपी की टीम को सुपुर्द किया है। एसी 2 में सवार यात्रियों ने बताया कि सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस जब बुधवार की शाम नाथनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो एक बदमाश महिला यात्री के गले से सोने की चेन छीनकर भागने लगा। पीड़ित महिला ने जब हल्ला किया तो बोगी में सवार अन्य सवारी ट्रेन के गेट के समीप आरोपी को पकड़ लिया। ट्रेन के भागलपुर स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी की टीम को सुपुर्द कर दिया।
इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि इस मामले को लेकर किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।