UP Hapur Kashi Vishwanath Train Accident Travelers Slipped Stuck Between Coach Platform Head Constable Saved सिपाही ने बचाई जान! पैर फिसलकर प्लेटफार्म और कोच के बीच फंसा यात्री का पैर, हेड कांस्टेबल ने बचाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Hapur Kashi Vishwanath Train Accident Travelers Slipped Stuck Between Coach Platform Head Constable Saved

सिपाही ने बचाई जान! पैर फिसलकर प्लेटफार्म और कोच के बीच फंसा यात्री का पैर, हेड कांस्टेबल ने बचाया

यूपी में एक सिपाही की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक यात्री अचानक गेट के पास फिसल गया। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने जान पर खेलते हुए यात्री को बेल्ट से पकड़कर कोच में वापस कर दिया।

Srishti Kunj संवाददाता, हापुड़Thu, 15 May 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
सिपाही ने बचाई जान! पैर फिसलकर प्लेटफार्म और कोच के बीच फंसा यात्री का पैर, हेड कांस्टेबल ने बचाया

यूपी में एक सिपाही की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई। हादसा यूपी के हापुड़ में होने से बचा। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार एक यात्री अचानक गेट के पास फिसल गया। पैर बाहर लटकने से यात्री प्लेटफार्म पर घिसटता चला गया। तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने जान पर खेलते हुए यात्री को बेल्ट से पकड़कर कोच में वापस कर दिया। सिपाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई जवान की तारीफ कर रहा है।

पुलिस के अनुसार 12 मई की सुबह 4.07 बजे बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार यहां ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी निगाह इंजन के पीछे वाले सामान्य कोच पर पड़ी तो देखा कि एक व्यक्ति ट्रेन में कोच के गेट पर गिरा हुआ है और पैर प्लेटफार्म पर घिसट रहे हैं। हेड कांस्टेबल तुरंत दौड़कर चलती ट्रेन के कोच के पास पहुंचे और युवक की बेल्ट को पकड़कर उसे कोच के अंदर कर दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार से दिल्ली जा रही बस लखनऊ में जलकर खाक, 5 की मौत, बेगूसराय से खुली थी गाड़ी

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडेट राकेश यादव ने बताया कि यात्री को चोट नहीं आई है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में यात्रा करते समय सावधानी बरतें। सिपाही की सतर्कता से यात्री की जान बच गई लेकिन कई बार आस-पास जान बचाने के लिए कोई नहीं होता या यात्री फिसलकर ट्रेन की चपेट में भी आ सकते हैं। ऐसे में यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है और चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।