रेलवे ट्रैक के अप लाइन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Mirzapur News - चुनार के जमुई अंडर पास के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष है और उसकी मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। उसके दाहिने हाथ पर 'ममता' लिखा है। शव को...

चुनार। कोतवाली क्षेत्र के जमुई अंडर पास के आगे अप लाइन पर बुधवार की रात अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार जमुई अंडर पास के आगे पोल संख्या 699/23 के पास लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई है। सामान्य कद काठी के व्यक्ति के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी पर ममता लिखा है। नीले कलर का जींस पैंट, कार्बन ब्लैक टी शर्ट, सफेद बनियान, नीला अंडरवीयर व नीला मोजा पहना है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति कि मौत हुई है।
विधिक कार्यवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।