आमस में निकलेगी तिरंगा यात्रा
आमस में सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए 20 मई को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा चंडीस्थान हनुमान मंदिर से शुरू होगी और सांवकला, आमस, वुधौल, विशनपुर, ताराडीह होते हुए गया जिले के सीमा...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 15 May 2025 06:32 PM

सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए आमस से तिरंगा यात्रा निकलेगी। इसको लेकर गुरुवार को सांव गांव में बैठक हुई। इस दौरान तय हुआ कि 20 मई को प्रखंड में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत चंडीस्थान हनुमान मंदिर के प्रांगण से किया जाएगा। इसके बाद सांवकला टोल प्लाजा, आमस, वुधौल, विशनपुर, ताराडीह होते गया जिले के सीमा नारायणपुर जाएगा। लौटने पर करमाइन मोड होते चंडीस्थान में समापन होगा। बैठक में युवा नेता रॉबिन सिंह अजीत मिश्रा, शेखर चौरसिया, अरविंद प्रजापत, गौतम सिंह, दीपक सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।