Bahu caught having relation with lover both killed her Saas and threw dead body away प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ी गई बहू, भांडा फूटने पर सास को मारकर फेंक दिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBahu caught having relation with lover both killed her Saas and threw dead body away

प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ी गई बहू, भांडा फूटने पर सास को मारकर फेंक दिया

सीतामढ़ी जिले में अपने बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को मारकर फेंक दिया। बहू का उसके पति के दोस्त के साथ ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों को उसकी सास ने संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, सीतामढ़ीThu, 15 May 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ी गई बहू, भांडा फूटने पर सास को मारकर फेंक दिया

बिहार के सीतामढ़ी जिले से अवैध संबंध में हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। कन्हौली थाना क्षेत्र के पिपरा दादन में बीते दिनों मिली अज्ञात महिला के शव का पुलिस राज खोल दिया है। भुतही थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव निवासी सुंदर देवी की हत्या उसकी बहू ने ही की थी। दरअसल, सास ने बहू को अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था। भांडा फूटने के डर से बहू आशा देवी और उसके प्रेमी बृजकिशोर पासवान उर्फ बृजनाथ ने सास को गला दबाकर मार दिया, फिर सरेह में फेंक दिया था।

मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद की टीम ने अज्ञात शव के रहस्य से पर्दा उठाते हुए आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सरवरपुर गांव के ही रहने वाले हैं। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-2 ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि 4 मई को पिपरा दादन से सटे सरेह में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। इसके बाद कन्हौली थाने के चौकीदार के बयान अज्ञात बदमाशों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु किया गया।

ये भी पढ़ें:दूसरी शादी से बौखलाई पत्नी ने पति को मार डाला, प्राइवेट पार्ट पत्थर से कूचा

इस दौरान मृत महिला की पहचान सुंदर देवी के रुप में की गई। इसके बाद परिजन शव की पहचान कर अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इधर, पुलिस की तकनीकी एवं मानवीय जांच में पता चला कि मृत महिला की बहू गांव में रहती थी और उसका पति फेकन बैठा प्रदेश रहकर कमई करता है। इसी दौरान पति के साथ रहने वाले गांव के बृजनाथ से आशा देवी की बातचीत शुरु हुई और धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गया।

आशा देवी का प्रेमी बृजनाथ उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। इस दौरान दोनों को संबंध बनाते उसकी सास ने देख लिया। तब पति को पता चल जाने की डर से बहू आशा देवी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मौका देखकर पिपरा दादन से सटे सरेह में फेंक दिया।