Kasganj Depot Faces Driver and Conductor Shortage Despite New Buses चालक-परिचालकों की कमी से जूझ रहा कासगंज डिपो, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKasganj Depot Faces Driver and Conductor Shortage Despite New Buses

चालक-परिचालकों की कमी से जूझ रहा कासगंज डिपो

Agra News - उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कासगंज डिपो में चालकों और परिचालकों की कमी है। 149 चालकों की आवश्यकता है, लेकिन केवल 33 उपलब्ध हैं। हाल ही में 5 नई बसें मिली हैं, लेकिन चालक की कमी के कारण संचालन प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
चालक-परिचालकों की कमी से जूझ रहा कासगंज डिपो

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का कासगंज डिपो चालक व परिचालकों की कमी से जूझ रहा है। डिपो को 33 चालक व 38 परिचालक मिलें तो बसों का संचालन सुविधाजन तरीके से हो सके। गत आठ मई को डिपो के लिए पांच और नई बसें भले ही मिल गईं हों। इन बसों के संचालन के लिए चालकों की कमी से मार्ग निर्धारण व बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। कासगंज डिपो के बेड़ा नई बसों के मिलने के बाद 103 हो गया है। जिसमें से 69 डिपो की बसें हैं और 34 बसें अनुबंध पर संचालन के लिए डिपो में चल रही हैं।

इन बसों के संचालन के लिए 149 चालक होना जरूरी है। जबकि डिपो के पास इस समय 33 चालकों की कमी है। डिपो के अधिकारियों को बसों के संचालन के लिए 174 कंडक्टर होने के बाबजूद भी 38 परिचालकों की अभी भी कमी है। इसकी बड़ी वजह डिपो के पास लिपिकीय स्टाफ नहीं होना है। ऐसे में कई कंडक्टर डिपो में लिपिक के रूप में कार्य कर रहे हैं। डिपो में मृतक आश्रित के कोटे से होने वाली 11 भर्तियां भी अभी लटकी हुईं हैं। जिनके तैनात करने के लिए विभागीय कार्रवाई प्रचलित है। अलीगढ़ में विगत दिनों लगे महिला परिचालकों के भर्ती मेला में कासगंज डिपो के लिए सात नई महिला कंडक्टर भी मिली हैं। इनकी तैनाती की कार्रवाई की जा रही है। कासगंज डिपो में चालक व परिचालकों की नियुक्ति के लिए कार्रवाई प्रचलित है। अलीगढ़ में हुई महिला कंडक्टरों की भर्ती में डिपो के लिए सात महिला कंडक्टर मिल गई हैं। मृतक आश्रित कोटे से होने वाली 11 नियुक्ति भी शीघ्र होने की उम्मीद है। रोडवेज की बसों का संचालन उपलब्ध चालक व परिचालकों के द्वारा निर्धारित मार्गों पर कराया जा रहा है। इंदल सिंह, डिपो इंचार्ज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।