Crackdown on Illegal Liquor in Shahjahanpur 50 Liters Seized आबकारी विभाग की टीम ने 50 लीटर शराब बरामद की, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCrackdown on Illegal Liquor in Shahjahanpur 50 Liters Seized

आबकारी विभाग की टीम ने 50 लीटर शराब बरामद की

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान आबकारी टीम ने पीलीभीत जिले से सटे गांवों में चेकिंग की। इस दौरान 50 लीटर कच्ची शराब और 800 ग्राम अन्य सामग्री बरामद की गई। जिला आबकारी अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 16 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
आबकारी विभाग की टीम ने 50 लीटर शराब बरामद की

शाहजहांपुर, संवाददाता। अवैध शराब की बंदी के लिए आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी ने अभियान चलाकर ताबड़तोड़ अभियान चलाया। अभियान चलाते हुए आबकारी विभावकी टीम ने जिले बॉर्डर एरिया पीलीभीत जिले की सीमा से सटे बैवहा सहित कई गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। आबकारी चेकिंग से गांव तथा पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कच्ची शराब बनाने वाले लोग घरों से भाग गए। टीम के आबकारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार, गिरिजेश, मनोज सिंह, दिनेंद्र सिंह सहित कई उपनिरीक्षकों ने करीब 50 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 800 ग्राम कहां बरामद किया। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।