लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, 30 दिन तक रहेगी रिकार्डिंग
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में नियमों का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें हॉस्टल से निष्कासन और शोधवृत्ति स्थगन की सिफारिश हो सकती है। सभी प्रवेश द्वारों पर...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में अंत:वासी नियमों का उल्लंघन करता है, किसी बाहरी व्यक्ति को परिसर में छुपाता है, या विवरण गलत दर्ज करता है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें हॉस्टल से निष्कासन, शोधवृत्ति स्थगन अथवा निलंबन तक की सिफारिश हो सकती है। सभी प्रवेश द्वारों, गलियारों, कॉमन रूम, भोजनालय आदि स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की निगरानी नियमित की जाएगी और रिकॉर्डिंग कम-से-कम 30 दिनों तक संरक्षित रखी जाएगी। साथ ही, सभी छात्रावासों में अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और नियमित ड्रिल को अनिवार्य किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।