व्यापारियों को जीएसटी अधिनियम के बारे में दी जानकारी
Prayagraj News - प्रयागराज में अपर आयुक्त एम एन वर्मा की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें जीएसटी प्रावधानों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। व्यापारियों को पंजीकरण, सही रिटर्न भरने और टैक्स जमा करने के...
प्रयागराज। अपर आयुक्त राज्य कर प्रयागराज एम एन वर्मा के नेतृत्व में खंड तीन के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ एक मीटिंग की गई , जिसमें व्यापारियों को जीएसटी प्रावधानों एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। जीएसटी अधिनियम के लागू करने में व्यापारियों को आ रही समस्याओं और सुझाव पर बात की गई। अधिनियम के दायरे में रहकर समस्याओं का यथा संभव शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया। व्यापारियों को अवगत कराया गया कि पंजीयन लेकर व्यापार करें, समय पर रिटर्न भरें सही आउटवर्ड सप्लाई घोषित करते हुए टैक्स जमा करें। रिटर्न के समय पोर्टल पर उपलब्ध इनपुट क्रेडिट ही क्लेम करें, जिससे रिटर्न की डिस्क्रिपेंसी को कम से कम किया जा सके।
बैठक में डिप्टी कमिश्नर अरविंद सक्सेना ,एसी अमित कुमार सिंह, सीटीओ के सी श्रीवास्तव, व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी, संतोष पनामा , केके अग्रवाल, राजीव रंजन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मुकेश केसरवानी, मनीष, सुशील केसरवानी, अमित केसरवानी, शिशु शर्मा, राज कुमार माहेश्वरी विपिन केसरी , संतोष केसरवानी आदि उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।