Uttarakhand Increases Green Cess for Vehicles Heavy Vehicles See Significant Hike राज्य में एंट्री पर बस-ट्रकों पर लगेगा आठ गुना से ज्यादा ग्रीन सेस , Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Increases Green Cess for Vehicles Heavy Vehicles See Significant Hike

राज्य में एंट्री पर बस-ट्रकों पर लगेगा आठ गुना से ज्यादा ग्रीन सेस

-राज्य में एंट्री पर बस-ट्रकों पर लगेगा आठ गुना से ज्यादा ग्रीन सेस राज्य में

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 16 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
राज्य में एंट्री पर बस-ट्रकों पर लगेगा आठ गुना से ज्यादा ग्रीन सेस

देहरादून। उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों के वाहनों के लिए ग्रीन सेस को बढ़ा दिया गया है। खासकर भारी वाहनों के लिए ग्रीन सेस आठ गुना से ज्यादा बढोत्तरी का निर्णय किया गया है। तिपहिया वाहनों को ग्रीन सेस के दायरे से बाहर कर दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर की धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में परिवहन विभाग के सेस वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। सचिव-मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने बताया कि परिवहन विभाग ने ग्रीन सेस को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। परिवहन विभाग सूत्रों के अनुसार तिपहिया वाहनों की अंतराज्यीय स्तर पर आवागमन नहीं के बराबर होता है।

इसलिए ग्रीन सेस की दायरे से इन्हें हटा दिया गया है। बाकी श्रेणियों में शुल्क को नए सिरे से संशोधित किया गया है। इसके दायरे में कामर्शियल और निजी सभी वाहन आएंगे। -- नया बदलाव : 1. हल्के चौपहिया वाहन, छोटी कारें आदि: अब तक इन पर राज्य में एंट्री पर 40 रुपये शुल्क लागू था। इसे बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है। 2. भारी वाहन: अब तक भारी वाहन की श्रेणी के लिए एकमुश्त 80 रुपये शुल्क तय था। अब इसे अलग अलग श्रेणियों में बांट दिया गया है। छह से सात धुरे वाले ट्रक को 700 रुपये और सामान्य ट्रक-बस को ग्रीन सेस के रूप में 400 रुपये देने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।