Farmers Demand Sugarcane Payment Protest Planned If Unpaid by May 24 गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ तो 24 से तहसील में होगा धरना प्रदर्शन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Demand Sugarcane Payment Protest Planned If Unpaid by May 24

गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ तो 24 से तहसील में होगा धरना प्रदर्शन

Moradabad News - भाकियू के पदाधिकारी तहसील पहुंचे और एसडीएम को गन्ना मूल्य भुगतान के लिए ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि यदि 24 मई तक भुगतान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों का 65 करोड़ का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हुआ तो 24 से तहसील में होगा धरना प्रदर्शन

भाकियू अराजनैतिक के अनेकों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां गन्ना मूल्य भुगतान सहित कई मांगों को लेकर एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग उठाई। कहा कि 24 तक भुगतान न हुआ तहसील पर अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शुक्रवार को तहसील पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर कहा कि बिलारी की लक्ष्मी शुगर मिल पर किसानों का 65 करोड रुपए गन्ने का बकाया मूल्य है। किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। किसानों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान नहीं दिया जाता तो 24 मई से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके अलावा खतौनियों में नाम व हिस्से गलत होने के मामले में उन्हें ठीक करने के लिए कैंप लगाने की मांग उठाई गई, इसके साथ ही गांव में ट्यूबवेल की लाइन अलग करने समेत कई मांगें रखी गई। ज्ञापन देने जिला अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, तहसील अध्यक्ष विकास राज सिंह उर्फ विक्की चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष सूरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष चौधरी खिलेंद्र सिंह, जिला सचिव राजवीर सिंह, मंडल सचिव रामपाल सिंह, प्रदेश सचिव उदय पाल सिंह, जिला अध्यक्ष युवा अंकुर चौधरी आदि सहित भारी तादाद में किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।