बीपीआरओ ने की पंचायत के कार्यों की समीक्षा
सुल्तानगंज। निज संवाददाता पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रखंड

सुल्तानगंज। निज संवाददाता पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. नीलिमा कुमारी ने की। समीक्षा बैठक में तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, लेखापाल और जनसेवक मौजूद थे। तकनीकी सहायक को योजना का स्थल जांच कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। आरटीपीएस काउंटर की पंचायत वार कार्यों की समीक्षा की गई। जल-नल योजना जहां खराब है वहां का प्रतिवेदन मांगा गया। ताकि मरम्मत के लिए पीएचईडी को निर्देशित किया जा सके। अभिलेख संधारण करने, आरटीपीएस के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने, अपूर्ण योजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।