ग्राम प्रहरियों को नहीं मिला मानदेय
सैन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन से जुड़े ग्राम प्रहरियों को 12 महीने से मानदेय नहीं मिला है। ग्राम प्रहरियों ने डीएम को ज्ञापन देकर मानदेय की मांग की है। सीटू के जिला महामंत्री ने कहा कि कोट, कल्जीखाल...

सैन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन से जुड़े ग्राम प्रहरियों को 12 महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। जिस पर यूनियन के साथ ही ग्राम प्रहरियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने जल्द ही डीएम को ज्ञापन देकर ग्राम प्रहरियों को मानदेय देने की मांग उठाई है। शनिवार को सीटू के जिला महामंत्री देवानंद नौटियाल ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के कोट, कल्जीखाल व पौड़ी ब्लाक के ग्राम प्रहरियों को बीते 12 महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। जिससे उनको आर्थिकी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। कहा कि कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन ग्राम प्रहरियों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने जल्द ही ग्राम प्रहरियों को मानदेय देने की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।