बांका : फुल्लीडुमर पुलिस ने नगरडीह से फरार हत्यारोपी नवल पंजियारा को किया गिरफ्तार
फुल्लीडुमर पुलिस ने नगरडीह गांव से हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी वारंटी नवल पंजियारा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचता रहा था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा...

फुल्लीडुमर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव से फुल्लीडुमर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी वारंटी नवल पंजियारा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की नजर से बचता फिर रहा था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नवल पंजियारा एक जघन्य हत्या कांड में नामजद अभियुक्त है और उस पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। साथ ही, उसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था।
बीते कुछ समय से वह क्षेत्र में छिपकर रह रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और खुफिया तंत्र की सक्रियता से आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।