Farmers in Madhubani Face Delay in Agricultural Mechanization Scheme for Kharif Season मानसून आने में महज कुछ दिन शेष, नहीं शुरू हुई कृषि यांत्रिकीकरण योजना, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFarmers in Madhubani Face Delay in Agricultural Mechanization Scheme for Kharif Season

मानसून आने में महज कुछ दिन शेष, नहीं शुरू हुई कृषि यांत्रिकीकरण योजना

मधुबनी में किसान खरीफ मौसम की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कृषि यांत्रिकीकरण योजना की शुरुआत नहीं हुई है। इससे हजारों किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। किसान ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में देरी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
मानसून आने में महज कुछ दिन शेष, नहीं शुरू हुई कृषि यांत्रिकीकरण योजना

मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में महज चंद दिनों में दस्तक देने वाली है। किसान खरीफ मौसम की तैयारी शुरू कर चुके हैं। मगर अबतक कृषि यांत्रिकीकरण योजना की अबतक शुरुआत नहीं की है। योजना की शुरूआत नहीं होने से जिले के हजारों किसानों को खरीफ मौसम में इस योजना से वंचित रहना पड़ेगा। बतादें कि जिले में करीब पांच लाख से अधिक निबंधित किसान हैं। खरीफ मौसम में कृषि यांत्रिकीकरण योजना की शुरुआत नहीं होने से किसानों में मायूसी है। किसान शीलानाथ झा, अमरेन्द्र साफी, शिवन मंडल आदि ने बताया कि अभी तक ऑनलाइन आवेदन भी शुरू नहीं हुआ है। आवेदन की प्रक्रिया के बाद करीब एक महीने के बाद लॉटरी होगी।

तबतक समय ही बीत जाएगा। ऐसे में समय से योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। किसान अघनू मंडल, ललित कुमार, हरेन्द्र कुमार, किरानी झा आदि ने बताया कि समय से योजना शुरू नहीं होने की वजह से किसानों में गहरी नाराजगी है। बीते वर्ष अप्रैल माह से ही कृषि यांत्रिकीकरण योजना का आवेदन शुरू हो चुका था। समय से किसानों को लाभ भी मिला मगर इसबार की विभागीय लेटलतीफी किसानों की परेशानी बढ़ाएगी। महेश्वर पांडेय, सुरेन्द्र चौपाल, रामसागर सिंह आदि ने बताया कि बिहार सरकार छोटे-छोटे किसानों के प्रति सजग नहीं है। अधिकतर किसान छोटे-छोटे कृषि यंत्र की डिमांड करते हैं। खरीफ मौसम में इस्तेमाल होने वाले छोटे-छोटे यंत्रों की किसानों को जरूरत होती है। मगर इसबार खरीफ मौसम में समय से किसी तरह का कोई यंत्र नहीं मिल सकेगा। बिहार सरकार की ओर से कृषि यांत्रिकीकरण योजना 90 तरह के यंत्रों की खरीद छूट मिलती है। इधर, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना का लाभ लेने के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ है। निदेशालय से ही ऑनलाइन आवेदन की तारीख तय होती है। जैसे ही पोर्टल पर आवेदन की शुरूआत होगी किसान कृषि यांत्रिकीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीते वित्तीय वर्ष में अप्रैल में शुरू हुई थी योजना: पिछले वित्तीय वर्ष मे अप्रैल के प्रथम हफ्ते मे ही क़ृषि यांत्रिकीकरण योजना का शुरुआत हो गई थी। इस वजह से किसान सही समय पर यंत्रों की खरीदारी कर खेती बारी शुरू कर चुके थे। इस बार विभागीय खींचतान की वजह से योजना प्रभावित हो रही है। छोटे और मझोले किसान जो अनुदान पर छोटे-छोटे यंत्रों की खरीदकर उन्नत तरीके से कृषि कार्य करते हैं। कई किसानों ने कहा कि इसबार चुनाव भी है अगर ऐसे में समय में किसानों की अनदेखी होगी तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।