पीड़ितों के खाने की हुई व्यवस्था
चौतरवा में अग्निपीड़ित परिवारों के लिए राजस्व अधिकारी विकाश कुमार ने जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के सहयोग से सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था की। सरकारी स्तर पर सामूहिक भोजनालय का आयोजन किया गया है।...

चौतरवा। अग्निपीड़ित परिवार भूखे नहीं रहे इसको लेकर राजस्व अधिकारी विकाश कुमार द्वारा जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के सहयोग से सुबह शाम खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है। राजस्व अधिकारी ने बताया की उक्त स्थल पर उनके मौजूदगी में सरकारी स्तर पर सामूहिक भोजनालय की व्यवस्था की गयी है। ताकि सभी पीड़ितों को भोजन कराया जा सके। प्रशासन द्वारा दोनों समय का भोजन करने का कार्य अग्निपीड़ितों को किया जा रहा है। अग्निपीड़ितो का किया जा रहा सर्वे, मिलेगा लाभ : पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने को लेकर बगहा एक के राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों का सर्वे कराने का कार्य किया जा रहा है।
आरओ ने बताया की तत्काल पीड़ित परिवारों को धूप से बचने को लेकर प्लास्टिक किट वितरण किया जा रहा है।साथ ही अन्य लाभ भी बहुत जल्द दिलाने का कार्य किया जाएगा जिसकी सूची सरकारी कर्मचारियों की टीम बनाने का कार्य कर रही है।ताकि जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ मुहैया कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।