rats gnaw leg of patient in patna nmch supritendent said will take action एनएमसीएच में मरीज का पैर चूहों ने कुतरा, 8 महीने पहले खा गए थे आंख, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsrats gnaw leg of patient in patna nmch supritendent said will take action

एनएमसीएच में मरीज का पैर चूहों ने कुतरा, 8 महीने पहले खा गए थे आंख

पटना में NMCH में रात में चूहे द्वारा मरीज के पैर की चार उंगलियों को पूरी तरह से कुतर दिया गया है। उनके परिजनों ने इसके बाद हंगामा भी किया। चिकित्सकों ने बताया कि चूहे के कुतरने के बाद उनका घाव ठीक होना और भी मुश्किल हो गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाSun, 18 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
एनएमसीएच में मरीज का पैर चूहों ने कुतरा, 8 महीने पहले खा गए थे आंख

पटना में स्थित एनएमसीएच में भर्ती मरीजों के लिए चूहा बड़ी मुसीबत है। आए दिन चूहों द्वारा मरीजों को काटने की घटना सामने आते रहती है। पिछले सप्ताह वहां पैर के ऑपरेशन के लिए आए मरीज अवधेश कुमार के एक पैर की चार उंगलियों को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया है। वे डायबिटीज से पीड़ित हैं। उनका एक पैर पहले से ही नहीं है।

दरअसल, डायबिटिक न्यूरोपैथी के कारण उनके दूसरे पैर में भी समस्या आ गई थी। उन्हें एनएमसीएच के हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश कुमार की देखरेख में उनको डॉ. शम्भू कुमार की यूनिट में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें:छाता लेकर ही घर से निकलें, बिहार में आंधी-बारिश की चेतावनी; यहां ठनका का अलर्ट

वहां ऑपरेशन होने के बाद हड्डी रोग विभाग के वार्ड में बेड संख्या 55 पर भर्ती थे। वहीं रात में चूहे द्वारा उनके पैर की चार उंगलियों को पूरी तरह से कुतर दिया गया है। उनके परिजनों ने इसके बाद हंगामा भी किया। चिकित्सकों ने बताया कि चूहे के कुतरने के बाद उनका घाव ठीक होना और भी मुश्किल हो गया है।

आठ माह पहले भी मृत मरीज की आंख खाने की हुई थी घटना

एनएमसीएच में आठ माह पहले भी एक मृत मरीज की दोनों आंख निकाले जाने के बाद हंगामा हुआ था। मृतक के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर आंख निकालने का आरोप लगाया था। इसके बाद गठित जांच कमेटी ने आंखों को चूहे द्वारा खाने की बात कही गई थी।

जानकारी मिलने पर कार्रवाई करेंगे: अधीक्षक

अधीक्षक डॉ. रश्मि प्रसाद ने कहा कि मरीज के पैर खाए जाने की जानकारी उनके पास नहीं है। इस बारे में पता करके जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में कब से चलने लगेंगी एसी पिंक बसें, परिवहन निगम से शुरू कर दी तैयारी